Uncategorized

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने रणनीति बनाकर छात्रों को कराए तैयारी – बीईओ …

img 20250104 wa0033281297748873712904455859 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों की शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभागार में बैठक ली । बैठक में पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बीईओ ने सभी प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों से कहा कि इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी जो केंद्रीयकृत परीक्षा होगी । इस वर्ष बोर्ड के नियमों के अनुसार कड़ाई से परीक्षा ली जाएगी । संबंधित स्कूल ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे लेकिन मूल्यांकन अन्यत्र जगह कराये जाएंगे । उन्होंने कहा कि इस वर्ष से आयोजित केंद्रीयकृत परीक्षा को गम्भीरता लेते हुए सभी शिक्षक रणनीति बनाकर अध्यापन करावें । अच्छे से शैक्षणिक वातावरण तैयार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सक्रियता से जूट जाए । जिन स्कूलों का परीक्षा परिमाण संतोषजनक नही आएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक नियमित समय पर स्कूल पहुँचे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर ईमानदारीपूर्वक अध्यापन कार्य करावे ताकि बोर्ड की परीक्षा परिणाम बेहतर आये । उन्होंने कहा कि अधिकांश शिक्षक ऑनलाइन अवकाश का पालन नही कर रहे है अभी भी पुराने सिस्टम पर अवकाश ले रहे है अब यह नही चलेगा जिनका भी ऑनलाइन अवकाश ऐप में दिक्कत है वे 25 जनवरी तक कार्यालय जाकर अपडेट करा लें ।उन्होंने कहा कि अपार आईडी के लिये जो भी आवश्यक दस्तावेज जरूरी है उसमें यदि सुधार की जरूरत है तो शीघ्र सुधरवाकर सभी छात्रों का अपार आईडी जनरेट करे ।राष्ट्रीय साधन सह योग्यता परीक्षा के लिए आठवीं के सभी छात्रों को फार्म भरवाये और सबको परीक्षा दिलाये । जिन छात्रों का आय प्रमाण पत्र नही बना है वे शीघ्र बनवाये और परीक्षा फार्म भरवाए । इसमें कोई भी स्कूल कोताही नही बरते । उन्होंने मध्यान्ह भोजन संचालन , न्यौता भोजन , मोबाइल ऐप एंट्री , किचन गार्डन सहित अन्य योजनाओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र को भी प्राथमिकता से लेकर जिन छात्रों का नही बना है उनका बनवाये तथा छात्रवृत्ति पोर्टल में जिनको भी सुधार करना पोर्टल खुला है समय पर सुधार कार्य कर ले । इस अवसर पर एबीईओ रत्ना थवाईत , सुशील शर्मा ,डी पी राठौर , शरद चतुर्वेदी , संदीप यादव उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles