Uncategorized

नवनिर्मित शिव पंचायत मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर प्रतिष्ठा का आयोजन …

img 20250125 wa00557354986172457413156 Console Corptech

चाम्पा। नगर के रामबंधा तालाब के समीप स्थित नवनिर्मित भव्य श्री शिव पंचायत मंदिर में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

1 फरवरी कलश यात्रा और सुंदरकांडपहले दिन 1 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिला शक्ति द्वारा अपने सिर पर कलश सुशोभित कर नगर भ्रमण किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत विशेष झांकी मुख्य आकर्षण होगी। वेदी पूजन के बाद शाम को पंडित कृष्ण कुमार दुबे के नेतृत्व में सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन होगा, जिसमें तबला मास्टर जीतराम देवांगन और उनके साथी अपने वाद्ययंत्रों के साथ सहभागिता करेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

2 फरवरी शिखर प्रतिष्ठा और भजन संध्यादूसरे दिन नव निर्मित मंदिर में कलश स्थापना और शिखर प्रतिष्ठा की जाएगी। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें चाम्पा की विभिन्न महिला कीर्तन मंडलियां, जैसे मां संतोषी कीर्तन मंडली, श्री शिव पंचायत कीर्तन मंडली, सरस्वती महिला कीर्तन मंडली (बेलदार पारा) और अन्य मंडलियां भजन प्रस्तुत करेंगी।

3 फरवरी प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक और जगरातातीसरे और अंतिम दिन प्राण प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक और हवन के साथ ब्राह्मण भोज का आयोजन होगा। शाम को पंडित सुनील पाठक द्वारा शिव पंचायत मंदिर की महिमा का वर्णन किया जाएगा इसके बाद जगराते का आयोजन होगा।

img 20250124 wa00071686567433431355249 Console Corptech

कार्यक्रम की तैयारियां और आयोजन समितिइस त्रिदिवसीय धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए मोहल्ले के सभी शिवभक्त और चाम्पा के निवासी तन-मन से कार्यरत हैं। आयोजन के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कलश यात्रा और अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी श्रीमती रेणुका देवांगन, श्रीमती अनीता गुप्ता, अंशु गुप्ता, राजू देवांगन, बिट्टू देवांगन और गोपाला को सौंपी गई है। अन्य कार्यों में हलधर देवांगन, ललित देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, शिव प्रकाश, मदन देवांगन, सत्यप्रकाश, किरण, रवि, मेघराज, नीरज, पिंटू, रवि श्रीवास, कोमल देवांगन, मोहनीश सोनी और समस्त मोहल्लेवासी योगदान दे रहे हैं।यह आयोजन शिवभक्तों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जिसमें भाग लेकर भक्तजन शिव कृपा का लाभ प्राप्त करेंगे।

Related Articles