Uncategorized

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन संपन्न, नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ …

img 20250310 wa00781583358424357263485 Console Corptech

जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया सहित सभी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

समारोह में जिले के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, अंबेश जांगड़े, चुन्नी लाल साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250310 wa00791276345919603743839 Console Corptech

इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा पंचायत के भावी कार्यों एवं योजनाओं को लेकर संवाद स्थापित किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह के साथ जिला पंचायत के नए कार्यकाल की शुरुआत हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्राथमिकता से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

Related Articles