Uncategorized

चांपा शहर के बीचोबीच कंचन रेस्टोरेंट में शराबखोरी! पुलिस की दबिश, संचालक पर हुई कार्रवाई …

img 20250804 wa00004165444187393635756 Console Corptech

चांपा। शहर के लायंस चौक स्थित कंचन रेस्टोरेंट एंड कैफे में देर रात चांपा पुलिस ने दबिश देकर शराब पिलाते रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई तब की गई जब पुलिस को लगातार इस रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायतें मिल रही थीं

mahendra 1 Console Corptech

जानकारी के अनुसार कंचन रेस्टोरेंट संचालक गणेश साहू द्वारा रेस्टोरेंट की आड़ में शराब पिलाई जा रही थी। जैसे ही पुलिस को इसकी पुख्ता सूचना मिली, तुरंत टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा। पुलिस ने मौके से शराब पिलाने वालों को पकड़कर थाने लाया और कार्रवाई कीरेस्टोरेंट के संचालक गणेश साहू के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया है। साथ ही चांपा पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी गतिविधि पाई गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने रात 10 बजे के बाद दुकान बंद करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह रेस्टोरेंट शहर के एक प्रमुख अस्पताल-मेडिकल, व्यावसायिक और पारिवारिक क्षेत्र लायंस चौक में स्थित है, जहां परिवार अपने बच्चों के साथ खाना खाने आते हैं। ऐसी जगह पर शराब पिलाने जैसी गतिविधि से आम जनता में आक्रोश है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि रेस्टोरेंट की आड़ में शराब पिलाया जाता है, तो यह पूरे शहर के माहौल को दूषित कर देगा। पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि सार्वजनिक स्थलों पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे