Uncategorized

हल्क फिटनेस का फिर रहा दबदबा, स्वर्ण सहित कई पदक जीते, गोवा में इंडिया केआईसीएन नेशनल फिटनेस बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन …

img 20241202 wa00268829964116356378790 Console Corptech

जांजगीर चांपा। हल्क फिटनेस क्लब के धुरंधरों ने एकबार फिर बाजी मारते हुए इस प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किए, जिसमें राज प्रधान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेंस कैटेगरी के फिटनेस आई. सी. एन. में प्रथम स्थान तथा नेचुरल फिट मेंस फिजिक में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हल्क फिटनेस क्लब इस उपलब्धि से गौरवान्वित है
हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा हल्क फिटनेस क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और आगे भी ऐसे कई नए प्रतिभागियों को तैयार करने में निरंतर कार्यशील हैं।

Related Articles