चांपा। नवोदय विद्या निकेतन में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को मनाया गया। सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं भारत माता की आरती उतारी गई तत्पश्चात नागेंद्र गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि हम सब की जवाबदारी हैं देश की संविधान में बताए गए मार्गों पर चलकर कार्य करना है तभी हमारा भारत मजबूत संप्रभु वाला गणराज्य कहलाएगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंजी आशुतोष गोपाल संस्था प्रमुख एवं बच्चों के अनुशासन और उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख ए आर प्रधान ने किया स्वागत गीत शिक्षिका एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में हाजिर प्रधान श्रीमती भावना लठारे अंजोर प्रधान भीषम सूर्यवंशी पवन यादव साधना धीवर बुधराम देवांगन श्रीमती शोभना राखी देवांगन तनुजा देवांगन वंदना प्रधान लता गव्हेल शिव कुमारी सूर्यवंशी सहित पालक गण उपस्थित थे।