

चांपा। गणेशोत्सव के अवसर पर इस बार चांपा में भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण तैयार किया गया है। नगर के विभिन्न स्थानों में विराजमान होने वाले गणेश प्रतिमाओं में से सबसे बड़ा आकर्षण भालेराव मैदान में बनाया गया है, जहाँ रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल सजाया गया है। लगभग 20 फीट ऊँचे बाल गणेश की प्रतिमा यहाँ विराजमान होगी।


भालेराव मैदान में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पंडाल की भव्यता और आकर्षण देखने वालों को रामेश्वरम मंदिर जैसा अनुभव कराएगी। आयोजकों का कहना है कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें विविध व्यंजनों का स्वाद भक्तों को मिलेगा।
प्रतिमा स्थापना के दौरान आतिशबाजी और भक्तिमय माहौल के बीच बप्पा को वाहन से पंडाल तक लाया गया। शहर के गली-मोहल्लों में भी गणेशोत्सव की रौनक देखते ही बन रही है। मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई अलग-अलग आकार और स्वरूप की प्रतिमाएँ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं।
गणेशोत्सव के दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजनों से पूरा नगर भक्तिमय माहौल में डूबा रहेगा। आयोजकों और प्रशासन की ओर से यह अपील भी की गई है कि श्रद्धालु शांति और सौहार्द के साथ त्योहार का आनंद लें और स्वच्छता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
भव्य पंडाल और आकर्षक प्रतिमाओं से गूंजा नगर, चांपा में गूंजा गणेशोत्सव, 11 दिनों तक भक्तिमय माहौल …
चांपा नगर में परंपरा और आस्था का पर्व गणेशोत्सव धूमधाम से शुरू हो गया है। बुधवार 27 अगस्त से आरंभ हुआ यह उत्सव लगातार 11 दिनों तक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर घर-घर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी भव्य पंडाल सजाए गए हैं।सबसे बड़ा आकर्षण सदरबाजार का राजा गणेश है, जिसका यह 27वां वर्ष है। यहाँ हर साल की तरह इस बार भी विशाल प्रतिमा और आकर्षक पंडाल भक्तों को आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा तालाब चौक, बिर्रा चौक, सोनारपारा, राजापारा, भोजपुर, कोटाडबरी, रुइनियाभाठा समेत अनेक स्थानों पर समितियों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित पंडाल तैयार किए गए हैं।पूरे नगर में गणेशोत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। नगर के साथ ही आसपास के गाँवों में भी गणेशोत्सव की गूंज सुनाई दे रही है।11 दिनों तक भक्तिमय वातावरण में चलने वाले इस उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन भव्य शोभायात्रा और विसर्जन के साथ होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।