Uncategorized

चेम्बर ऑफ कॉमर्स चांपा इकाई ने नवपदस्थ टीआई जय प्रकाश गुप्ता का किया स्वागत …

img 20250315 wa00274634756021818747935 Console Corptech

चांपा। चेम्बर ऑफ कॉमर्स चांपा इकाई के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ थाना प्रभारी (टीआई) जय प्रकाश गुप्ता से सौजन्य मुलाकात कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान चेम्बर के पदाधिकारियों ने नगर की यातायात व्यवस्था, नाबालिग युवाओं द्वारा बाइक राइडिंग और व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों से टीआई को अवगत कराया।

चेम्बर अध्यक्ष राजन गुप्ता ने बताया कि पूर्व में नगर में पेट्रोलिंग व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा था। इस मुद्दे को प्रमुखता से रखते हुए पदाधिकारियों ने टीआई से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

इस अवसर पर चेम्बर के जिला प्रभारी अनिल मनवानी, चेम्बर अध्यक्ष राजन गुप्ता, रामु खूबवानी,संतोष जब्बल, भक्त राम मेहर एवं धीरज सोनी उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने आशा जताई कि नए टीआई के नेतृत्व में नगर की कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन में सुधार होगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे