युवक द्वारा रास्ता रोककर शराब के पैसे मांगने और मारपीट करने का मामला, चाम्पा पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार …

जांजगीर-चाम्पा। दिनांक 20 मार्च 2025। चाम्पा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने, अश्लील गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चाम्पा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रेम कुमार यादव (उम्र 20 वर्ष), पिता परमानंद यादव, निवासी वार्ड नं. 17, फंदाहीपारा, कोसमंदा, थाना चाम्पा ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपी ने पीड़ित के साथ अश्लील गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चाम्पा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, महिला प्रआर. श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू, मुद्रिका दुबे और खेमचरण राठौर का सराहनीय योगदान रहा।