Uncategorized

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के राष्ट्रीय सम्मेलन मे 2025 का सर्वश्रेष्ठ बीमा क्लेम अन्वेषक के रूप मे अभिजीत थवाईत को दिया गया अवार्ड …

img 20250324 2155524127569924735865317 Console Corptech

चांपा। पिछले दिनों मुंबई के हिल्टन होटल मे मैग्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा इन्वेस्टिगेशन एवं फ्राड कंट्रोल यूनिट (IFCU) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम मे कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे छत्तीसगढ़ से एक मात्र सर्वश्रेष्ठ बीमा क्लेम अन्वेषक के रूप मे चांपा के अभिजीत थवाईत को अवार्ड प्रदान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उल्लेखनीय है कि बीमा क्लेम अन्वेषक का काम चुनौती भरा रहता है।यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना से संबंधित जैसे शारीरिक क्षति , मृत्यु, संपत्ति क्षति के मामले मे बीमा क्लेम करता है तो उस स्थिति मे अन्वेषक को घटनास्थल,पर जाकर घटना के हर पहलुओं को बारीकी से जांच करना होता है।इस जांच के दौरान अन्वेषक को एक ओर जहां कंपनी के हित की चिंता रहती है तो दूसरी ओर मानवीय दृष्टिकोण का भी ख्याल रखना पड़ता है।इस दोहरे चिंता के बीच अन्वेषक को वास्तविक तथ्यों को खोज निकालना उसके कार्यकुशलता की पहचान होती हैसर्वश्रेष्ठ बीमा क्लेम अन्वेषक के रूप मे अवार्ड मिलने पर परिवार के सदस्यों एवं मित्रों ने अभिजीत थवाईत को बधाई दिया है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles