Uncategorized

यूथ एंड इको क्लब संचालन हेतु मिडिल स्कूल के शिक्षकों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण …

img 20250328 wa00442946550021650624668 Console Corptech

चांपा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय यूथ एंड इको के संचालन हेतु मिडिल स्कूल के शिक्षकों को बीआरसी भवन में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हिरेद्र बेहार ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया । प्रशिक्षण में ब्लॉक के 78 मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।यूथ एवं इको क्लब के अंतर्गत पोषण वाटिका , जल सरंक्षण , प्लास्टिक नियंत्रण आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि यूथ क्लब के तहत बच्चों में जीवन जीने का कौशल आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास विकसित करना है ।इको क्लब के मकसद पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के प्रति सचेत करना है । उन्होंने सभी शिक्षको को प्रशिक्षण के बाद अपने अपने स्कूलों में यूथ एंड इको क्लब के प्रभावी संचालन करने के निर्देश दिए । बीआरसी हिरेद्र बेहार ने यूथ एंड इको क्लब की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पोषण वाटिका ,जल संरक्षण आदि विषयो पर विस्तृत जानकारी दी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मास्टर ट्रेनर देवकुमार सूर्यवंशी , आशुतोष गौरहा , कमलेश गुप्ता , घनश्याम डडसेना ने प्रथम दिवस पोषण वाटिका को कैसे संचालित करे , बच्चों में पर्यावरण के प्रति रूचि के साथ जैविक तकनीक जैसे बीजामृत , जीवामृत तथा नीम अर्क के निर्माण व उपयोग की विधि बताई ।द्वितीय दिवस प्लास्टिक साक्षरता के अंतर्गत प्लास्टिक के दुष्प्रभाव प्रकार व प्लास्टिक के विकल्प पर शिक्षकों द्वारा प्रस्तुति दी गयी । इस अवसर पर परमेश्वर राठौर , मोहन यादव , उपेंद्रगिरी गोस्वामी , लखन कश्यप , डीपी राठौर , संदीप यादव , सुरेश बरेठ , जीवन राठौर , सहित ब्लॉक के मिडिल स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे ।

Related Articles