Uncategorized

जैजैपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई : मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार …

aaropi942583459014084395 Console Corptech

सक्ती। जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जैजैपुर के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। खांडेकर पर आरोप है कि उसने नौकरी बहाल करने के बदले 1.50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ऐसे सामने आया मामला – ग्राम कुटराबोड़ निवासी राजेंद्र जांगड़े ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के अनुसार, उनका बेटा रवींद्र जांगड़े बालक अनुसूचित जाति आश्रम कुटराबोड़ में दैनिक वेतनभोगी चौकीदार और रसोइये के तौर पर काम करता था। करीब एक महीने पहले छात्रावास में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था, जिसके बाद रवींद्र को नौकरी से हटा दिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इसके बाद राजेंद्र जांगड़े ने अपने बेटे की नौकरी बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों से मिलकर निवेदन किया। इसी दौरान जैजैपुर कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर ने रवींद्र की नौकरी दोबारा बहाल करने के एवज में 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

शिकायत पर ACB की कार्यवाहीACB ने शिकायत का सत्यापन कराया और पाया कि आरोपी खांडेकर ने पहले ही 50 हजार रुपए की रिश्वत ले ली थी। बाकी की रकम अगली किश्त के रूप में मांगी जा रही थी। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई।

28 मार्च 2025 को प्रार्थी राजेंद्र जांगड़े को रिश्वत की शेष राशि के साथ आरोपी से मिलने भेजा गया। आरोपी ने कलेक्ट्रेट से सटे आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में प्रार्थी को बुलाया। जैसे ही प्रार्थी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत आरोपी की मारुति कार में रखी, ACB की टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles