
चांपा। बीते दिनों वार्ड नं 25 शंकर नगर में हुए हत्या का चांपा पुलिस एवं साइबर की टीम ने आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।हत्या की गुत्थी सुलझाने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसपी विवेक शुक्ला एवं चांपा थाना एसडीओपी,टीआई सहित चांपा स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।धन्यवाद ज्ञापित करने मृतक के बड़े भाई शांति पांडेय,भालचंद्र तिवारी,ईश्वर कसेर, गीता चौबे,संतोष तिवारी सहित राजकुमार पाठक उपस्थित थे।
