Uncategorized

शबरीमाता सेवा संस्थान के तत्वाधान में 100 यूनिट रक्तदान, जिला अस्पताल को मिली संजीवनी …

img 20250401 wa00514754767846528254175 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिला अस्पताल जांजगीर में आज शबरीमाता सेवा संस्थान के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लैब टेक्नोलॉजिस्ट टी.एल. साहू के सेवा निवृत्त होने पर रक्त वीरों ने 100 यूनिट रक्तदान किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

यह रक्तदान ऐसे समय हुआ जब अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी थी, और सिकलीन व प्रसव मरीजों के लिए रक्त की नितांत आवश्यकता थी। इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मानव सेवा में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आकाश छिकारा, चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार, पूर्व दुर्गा वाहिनी प्रदेश संयोजिका एवं समाज सेविका इंजीनियर मंजूषा पाटले, सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. संदीप साहू, अस्पताल प्रबंधक अंकित ताम्रकार और डॉ. लोकेन्द्र कश्यप ने रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने संस्था के नेक कार्य के लिए प्रशंसा किया और आगे इस तरह कार्यों में लगातार सेवा करने प्रोत्साहित भी किया है। शबरी माता सेवा संस्थान के संस्थापक और RHO केके कश्यप ने 42 वा बार रक्त दान किया है जबकि अमर गोंड पूर्व पार्षद और दिले लाल कश्यप ने 37वा बार रक्त किया है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

इस अवसर पर सेवानिवृत्त टी.एल. साहू के परिवार सहित शबरीमाता सेवा संस्थान के संस्थापक के.के. कश्यप, अध्यक्ष कैलाश कश्यप, संस्थापक सदस्य अजित गढ़वाल, विद्याभूषण महंत, ताराचंद चौधरी, अजय का, शत्रुघ्न साहू, रघुवीर अमर गोंड, शरद राठौर, गुरुजी रितेश यादव, दिलेलाल कश्यप लवलीश कुर्रे रामकृष्ण कश्यप सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।संस्था ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और रक्त वीरों का धन्यवाद किया गया।

Related Articles