Uncategorized

सुनील साधवानी बने पूज्य सिन्धी पंचायत  नगर के अध्यक्ष …

img 20250415 wa00248420130962743426535 Console Corptech

चाम्पा। पूज्य सिन्धी पंचायत संत कंवरराम नगर, सिन्धी कॉलोनी चाम्पा जिला जांजगीर-चाम्पा के अध्यक्ष पद पर सुनील साधवानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। यह निर्णय आज मंगलवार को सिंधु भवन चाम्पा में आयोजित समाज की विशेष बैठक में लिया गया।

हनुमान जी के आशीर्वाद और भगवान श्री झूलेलाल जी की कृपा से सुनील साधवानी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की संयुक्त सहमति से यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने एकमत से सुनील साधवानी के नाम पर सहमति जताई।

बैठक में प्रमुख रूप से मोहन भाई साहब, चन्दरमल माखीजा, नामदेव जसवानी, भागचंद लक्ष्वानी, दिलीप मीरचंदानी, राजेश साधवानी, सच्चानन्द साधवानी, दिलीप जसवानी, मनोहर जेठानी, अनिल जसवानी, राजा चंदवानी, रूपचंद साधवानी, लक्ष्मण साधवानी, अमित साधवानी, मुकेश धर्माणी, अमित लालवानी, सुरेश धमेचा, संजय साधवानी, पंकज साधवानी, नरेश वासवानी, संजय लक्ष्वानी, राकेश साधवानी, योगेश वासवानी, दीपक साधवानी और सन्नी साधवानी सहित अनेक समाजसेवी और नागरिक उपस्थित रहे।

समाज ने सुनील साधवानी से आशा जताई कि वे समाज की एकता, उन्नति और सेवा के मार्ग पर सदा अग्रसर रहेंगे। समारोह का समापन सामूहिक शुभकामनाओं और बधाइयों के साथ हुआ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे