छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर के ज्ञानोदय विद्यालय में बच्चों को दिखाई गई शिक्षाप्रद फ़िल्म चॉक एंड डस्टर…

जांजगीर चांपा। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र- छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षाप्रद मूवी चॉक एंड डस्टर दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेश यादव ने कहा कि शिक्षा में इस प्रकार के पहल से ज्ञान का निर्माण व समझ को विकसित किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बच्चे अमूर्त चीजों के सापेक्ष मूर्त चीजों से ज्यादा बेहतर तरीके से अपनी समझ का निर्माण कर सकते हैं। हमे शिक्षा में व्याख्यान विधि का प्रयोग कम से कम करना चाहिए । हम शिक्षा में दृश्य,श्रव्य सामग्री का प्रयोग कर बच्चों में रुचिकर व ज्ञानवर्धक चीजे सीखा सकते है। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक मूवी देखकर बताये गये शिक्षाप्रद बातों को ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से श्रीमती शैलेंद्री बरेठ, मूलचंद साव, विनोद बरेठ, लता यादव, दामिनी कश्यप, मूलचंद कौशिक, सविता यादव, प्रिया कोसरे, पुस्पेंद्र राज नाथ, संजू पटेल, राहुल शर्मा, गजपाल यादव, मीना यादव, किरण यादव, भारती रत्नाकर, भगवती जगत, विजेयता चौहान, ज्योति दुबे, प्रतिभा यादव, रितु ताम्रकार, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केशरी शिक्षा महाविधालय से सौरभ मिश्रा, विमल कुमार, मुल्केश्वर, नीरा प्रीति लकड़ा, ज्योति राठौर आदि छात्राध्यापक ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles