Uncategorized

शिशु वाटिका में शिवभक्ति की झलक, नन्हे भैया-बहनों ने निकाली कांवड़ यात्रा …

img 20250805 wa00458915271702183937714 Console Corptech

चांपा। सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु वाटिका के नन्हे भैया-बहनों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से ओतप्रोत कांवड़ यात्रा निकाली। भोलेनाथ के जयघोषों से गूंजते विद्यालय परिसर में बच्चों ने “बोल बम”, “हर हर महादेव”, “बम बम भोले” के जयघोष के साथ कांवड़ यात्रा करते हुए शिवजी का जलाभिषेक किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम के तहत बच्चों ने कांवड़ व ध्वज लेकर छोटी यात्रा निकाली, जिसमें एकता, भाईचारे और समर्पण की भावना देखने को मिली। विद्यालय परिसर में गूंजते शिव भजनों और पारंपरिक लोकगीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।बच्चों को कांवड़ यात्रा के महत्व की जानकारी भी दी गई और उन्हें शिवभक्ति के पारंपरिक गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का प्रयास किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी कुमार कश्यप, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय, जिला प्रमुख शिशु वाटिका श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती जय कंसारी, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती खुशबू कैवर्त, श्रीमती केश्वरी नामदेव, श्रीमती रजनी पाण्डेय, श्री सुनित स्वर्णकार, शयोगेश, श्रीमती निशु राठौर, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती राखी सिंह, शिव कुमार बरेठ एवं विद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।विद्यालय परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से नन्हें बच्चों के माध्यम से श्रद्धा, संस्कृति और संस्कार का संदेश देने का सराहनीय प्रयास किया।

Related Articles