Uncategorized

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. इब्राहिम मेमन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग …

img 20250422 wa0082759259310080262113 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद इब्राहिम मेमन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना जताई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

मेमन ने कहा कि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है और इसने केंद्र सरकार के उस दावे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि कश्मीर घाटी में अब शांति लौट आई है। उन्होंने केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

नेता ने कहा कि जब तक कश्मीर में आम नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, तब तक शांति के दावे सिर्फ एक भ्रम हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग भी की।
यह हमला राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वाली गंभीर घटना है, जिस पर सख्त और पारदर्शी कार्रवाई की आवश्यकता है।

Related Articles