Uncategorized

चांपा पुलिस की सख्ती : तेज रफ्तार ट्रैक्टरों पर कसी लगाम, 8 वाहन चालकों पर कार्रवाई …

img 20250408 wa00807626251608010853153 Console Corptech

चांपा। शहर में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तेज रफ्तार मालवाहक वाहनों पर चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को थाना चांपा की पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान 8 ट्रैक्टरों को अत्यधिक गति से चलते हुए पकड़ा। सभी वाहनों को थाने लाकर सुरक्षा में रखा गया और उनके मालिकों को तलब किया गया।

pratik Console Corptech

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी जे पी गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालकों को न केवल समझाइश दी, बल्कि चालानी कार्रवाई भी की।

वाहन मालिकों को वाहन गति नियंत्रण, सवारी न बैठाने और अन्य नियमों की जानकारी देते हुए पोस्टर और स्टीकर भी वितरित किए गए। थाना पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगाइस मुहिम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को रोकना है। चांपा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।

Related Articles