चांपा।सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित होती रहती है ताकि प्रत्येक लोगो को हक अधिकार की जानकारी मिल सके इसी के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीपरदा में 20 दिसंबर को महिला बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई जांजगीर के कर्मचारी नरेंद्र कुमार चंद्रा पर्यवेक्षक चाइल्ड हेल्प , श्यामा कश्यप ,भूपेश कुमार कश्यप ने आकर छात्र-छात्राओं को चाइल्ड केयर ,बाल आश्रम, कॉविड-19 गुडटच , बैडटच तथा बाल विवाह, नशा पान गुटका और किडनैपिंग होने के तौर तरीके के बारे में जागरूक करते हुए हेल्प नंबर 112 ,1091 ,1098 महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में कॉल करके बचने के तौर तरीको के बारे में छात्र छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दिए।इस बीच प्रधान पाठक मोतीराम अंचल, श्रीमती सुमन डडसेना उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close