Uncategorized

श्रीमती करमेला खाखा के सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई समारोह आयोजित …

img 20250501 wa0061710569113067606898 Console Corptech

चाम्पा।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती करमेला खाखा के सेवा निवृत्ति (30 अप्रैल 2025) के अवसर पर विद्यालय परिवार (प्राथमिक, मिडिल एवं हायर सेकंडरी) द्वारा एक भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती खाखा को अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं सेवाभाव को छंदबद्ध रूप में प्रस्तुत किया गया। यह प्रस्तुति इतनी भावुक कर देने वाली थी कि उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपने संबोधन में श्रीमती खाखा के योगदानों की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के समय खाखा मैडम के द्वारा दिए गए सुझाव आज भी उनकी स्मृति में ताजा हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इसके अतिरिक्त नगरपालिका उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खटकर, पूर्व पार्षद गणेश श्रीवास, शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र राठौर, वरिष्ठ साहित्यकार महेश राठौर, पूर्व प्राचार्य महेश राम चंद्रा, पूर्व व्याख्याता राजेन्द्र तिवारी, विनीत सालोमन तथा अन्य गणमान्य अतिथियों एवं परिजनों ने भी उपस्थित होकर खाखा मैडम को सम्मानित किया।प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने श्रीमती करमेला खाखा के सेवा काल की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके व्यक्तित्व का रेखाचित्र छंदबद्ध रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री संत कुमार जोशी ने कुशलता से किया।

कार्यक्रम का समापन बेहद भावनात्मक रहा जब समस्त स्टाफ ने खाखा मैडम को बैंड बाजे के साथ उनके निवास तक पहुंचाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

Related Articles