
जांजगीर-चांपा। जिले में नशीली दवाओं की तस्करी पर पुलिस का बड़ा प्रहार। चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 130 नग नशीली कफ सिरप ONEREX और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन के साथ आरोपी शहबाज अली कुरैशी (उम्र 32) को गिरफ्तार किया। जब्त माल की कुल कीमत करीब 41,000 रुपए आंकी गई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 18 भोजपुर चांपा में आरोपी शहबाज अली कुरैशी अपने घर में अवैध रूप से नशीली सिरफ रखकर बिक्री कर रहा है।सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रेड मारी और मौके से आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के घर की तलाशी में एक हरे रंग की सफारी कंपनी की ट्रॉली बैग से 130 शीशियां ONEREX सिरफ और एक मोबाइल बरामद किया गया।थाना चांपा पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उनि बी.एस. लकड़ा, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, पुष्पलता साहू, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, आदित्य प्रताप सिंह, सचिन एक्का समेत थाना स्टाफ शामिल रहा।