छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में श्री श्याम मंदिर का 14वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा …

चांपा। श्री श्याम बाबा की अपार कृपा से इस वर्ष भी चांपा स्थित श्री श्याम मंदिर का 14वाँ स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन भक्ति, भाव और भव्यता का संगम होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाएंगे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

9 मई 2025 को यह आयोजन शहर के भक्तगणों और श्याम प्रेमियों के उत्साह के साथ मनाया जाएगा।इस पावन अवसर पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है, जो रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर मोदी चौक स्थित श्री श्याम मंदिर तक जाएगी। यात्रा में डीजे, धूमाल, भव्य लाइटिंग, और बाबा श्याम के शीश से सुसज्जित रथ विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। इस बार यात्रा में सुप्रसिद्ध सूरजगढ़ का निशान भी विशेष रूप से शामिल होगा।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20250503 wa00432444462197957736765 Console Corptech

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

  • भव्य दरबार
  • आलौकिक श्रृंगार
  • संगीतमयी भजन संध्या
  • रंगों से सजी फूलों की होली
  • छप्पन भोग का दर्शन
  • अखण्ड ज्योत का आयोजन

इस वर्ष की एक विशेष बात यह है कि राजस्थान के सूरजगढ़ से पधारे भक्तों द्वारा पहली बार चांपा में भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही, महिलाओं और बहनों के लिए विशेष सिगड़ी यात्रा का आयोजन भी भक्तिमयी वातावरण को और भी विशिष्ट बनाएगा।

निशान यात्रा प्रारंभ:
स्थान: श्री हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन, चांपा
समय: शाम 05:30 बजे

श्री श्याम संकीर्तन:
स्थान: श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर, चांपा
समय: रात 08:00 बजे से
विशेष प्रस्तुति:

  • सूरजगढ़ की प्रसिद्ध भजन गायिका जस्सी सैनी
  • छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय भजन गायक पंकज अग्रवाल

भण्डारा प्रसाद:
स्थान: श्री श्याम वाटिका, हसदो नदी के तट पर, एनिकट के पास
समय: 09 मई को संपूर्ण दिन

श्री श्याम बाबा सेवा समिति, चांपा ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस भक्ति पर्व में सपरिवार सम्मिलित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य लाभ कमाएं।

जय श्री श्याम! 🙏🙏🚩

Related Articles