छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शिविर में लाइसेंस बनवाने टूट पड़ी भीड़,नेट स्लो होने की वजह से पहले दिन केवल 208 लोगों का बना लाइसेंस …

जांजगीर-चांपा। यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार से पुलिस कंट्रोल रूम जांजगीर में जिला परिवहन अधिकारी के नेक पहल से लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू हुआ। इसके लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम में ऐसे लोगों की भीड़ टूट पड़ी जिनके पास अब तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। लोग अपने कागजाते लेकर शिविर स्थल में पहुंचे और लाइन पर लग गए। सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे से लोगों की भीड़ जुट गई थी। इसके लिए सुविधा केंद्र के पांच संचालकों के द्वारा पांच काउंटर लगाया गया था। प्रत्येक काउंटर में 10 से 15 लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक दिखाई दी। देर शाम तक तकरीबन 208 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बन चुका था। शिविर में सबसे बड़ी समस्या नेट का रहा। दरअसल, शिविर में डोंगल के माध्यम से नेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके चलते नेट स्लो चलने से पंजीयन लेट से हो रहा था। इतना ही नहीं एक एक लाइसेंस के लिए 15 से 20 मिनट का समय लग रहा था। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम के इंटरनेट कनेक्शन लिया गया तब जाकर कुछ राहत मिली। फिर भी एक एक अभ्यर्थियों का लाइसेंस बनाने में 10 से 15 मिनट लग ही जा रहा था। यदि इंटरनेट सुविधा फास्ट होती तो जरूर हर रोज पांच सौ से अधिक लाइसेंस बन जाते।
सक्ती जिले के अभ्यर्थी भी हो सकते हैं शामिल – सक्ती जिला को बने जरूर डेढ़ साल हो गए लेकिन अब भी जांजगीर-चांपा जिले से डीटीओ कार्यालय संचालित हो रहा है। लर्निंग लाइसेंस बनवाने सक्ती जिले के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। उनका लाइसेंस भी यहीं से बनेगा। आपको बता दें कि इसके लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए 350 रुपए फीस निर्धारित की गई है। तो वहीं दोपहिया के साथ साथ चारपहिया वाहनों के लिए 450 रुपए शुल्क निर्धारितहैं।

लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सामने आ रहे हैं। ऐसे लोगों का लाइसेंस अब तक नहीं बनने की प्रमुख वजह एजेंटों के द्वारा 3।से 4 हजार रुपए लिया जाता रहा है। कई लोग गरीबी के चलते अब तक लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे थे। अब शासन के निर्देश में परिवहन विभाग ने बड़ी राहत देते हुए लोगों के लाइसेंस बनवाने के सिस्टम को आसान कर दिया। इसकी वजह से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिला परिवहन अधिकारी यशवंत यादव ने कहा कि जिनका लाइसेंस अब तक नहीं बन पाया है वे शिविर में आसानी से लाइसेंस बनवाने की गुजारिश की है।

Related Articles