Uncategorized

नाबालिग का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई….

img 20240917 wa0048393117524974391450 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। दिनांक 10 सितम्बर को घर से बिना बताए सुबह 8 बजे निकली थी जो शाम तक घर वापस नही आने से आस पास पता तलास किए पता नही चला की रिपोर्ट पर थाना चांपा में 24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान विवेचना में अपहृता बालिका को आरोपी रोहन राजपूत निवासी मोदी चौक चम्पा के पास से बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया, तथा प्रकरण में धारा 96,64(2)(ड) BNS 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया है।प्रकरण में आरोपी रोहन सिंह ठाकुर निवासी मोदी चौक चांपा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा घटना घटित एवं जुर्म करना स्वीकार किए जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

rajangupta Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरी. डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, उनि बी एस लकड़ा महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, आर डिकेस्वर साहू पदमराज सिंह, छोटे लाल अज्जगले, सचिन एक्का का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles