Uncategorized

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज: देशभक्ति से लबरेज निकलेगी ”विजय तिरंगा यात्रा” …

img 20250512 wa00008115919620907941207 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने वाली भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा अब जांजगीर की सड़कों पर गूंजेगी। जिले के जनमानस ने एक स्वर में सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए 13 मई, मंगलवार शाम 5 बजे ‘विजय तिरंगा यात्रा’ निकालने का फैसला किया है। नैला के ऐतिहासिक गांधी चौक से शुरू होकर यह भव्य रैली शहीद स्मारक तक पहुंचेगी, जहां पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और महिलाओं द्वारा सिंदूर खेल के साथ इसका समापन होगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

देशभक्ति की लहर, सैनिकों के सम्मान में शहर होगा सराबोर – रैली की कमान संभालेंगे भूतपूर्व सैनिक, और भारत माता की तस्वीर के साथ रैली डीजे, पटाखों और देशभक्ति नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। उनके पीछे तिरंगा थामे देशभक्तों की टोली रहेगी, जिसमें हर वर्ग, हर समाज, हर संगठन से लोगों को शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत की तलवार – बैठक में मौजूद राष्ट्रभक्तों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सेना की सीधी कार्रवाई थी। यह सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि संदेश था कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, और आतंक का सफाया तय है।

शहीदों को श्रद्धांजलि, जवानों को सलामी – इस रैली का मकसद सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि उन शहीदों को नमन करना है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। साथ ही यह रैली सरहद पर डटे जवानों के हौसले को नई ऊर्जा देने का कार्य करेगी। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा शहर गूंजेगा।

जांजगीर तैयार है, क्या आप तैयार हैं?
सेना के अदम्य साहस, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को सलाम करने निकलिए इस विजय तिरंगा यात्रा में। 13 मई, शाम 5 बजे आइए गांधी चौक, नैला पर और बनिए उस गर्व का हिस्सा जो हर भारतीय के सीने को चौड़ा करता है।

Related Articles