Uncategorized
जनरल स्टोर में अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में पटाखे जब्त,जांजगीर पुलिस की कार्रवाई …

जांजगीर-चांपा। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक जनरल स्टोर में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (पटाखे) रखे जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर लगभग 4 लाख के पटाखों को जब्त किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नगर के एक प्रमुख जनरल स्टोर में दबिश दी। दुकान के अंदर जांच करने पर वहां अवैध रूप से संग्रहित भारी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक सामग्री पाई गई, जिसे बिना किसी वैध लाइसेंस के स्टोर किया गया था। यह सामग्री आम ग्राहकों के बीच खुलेआम रखी गई थी, जो आग या चिंगारी की स्थिति में भयानक विस्फोट का कारण बन सकती थी।
कोतवाली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध विस्फोटक सामग्री रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की लापरवाही से आमजन के जीवन को खतरा हो सकता है।