Uncategorized

चांपा में फिर चोरी, पुलिस की नाकामी से बेखौफ चोरों का आतंक!

img 20250607 wa00001269581839648944168 Console Corptech

चांपा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। बीती रात लगभग 3 बजे सुभाष चौक स्थित गणेश मोबाइल दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। शटर और दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे चोर लगभग 20 महंगे मोबाइल फोन, जिनमें आईफोन और सैमसंग ब्रांड शामिल हैं, चुरा ले गए। संचालक गणेश मोदी के अनुसार, चोरी गए माल की कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250607 wa00018886542135855432850 Console Corptech

हैरत की बात यह है कि करीब 5 चोर इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, बावजूद इसके पुलिस अब तक खाली हाथ है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने घटनास्थल का मुआयना तो किया, लेकिन यह कार्रवाई चोरों की हिम्मत के सामने खोखली नजर आ रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चांपा पुलिस की लगातार नाकामी अब आमजन के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है। हर दूसरे-तीसरे दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। न तो गश्त है, न ही अपराधियों पर कोई शिकंजा।इस वारदात से स्पष्ट है कि चोर अब बेखौफ हैं और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चांपा की पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है?

Related Articles