Uncategorized

एक तरफ सरकार चला रही एक पेड़ मां के नाम का अभियान दुसरी ओर सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मचारी ने कटवा दिए फलदार पेड …

img 20241001 wa00028178417073973003753 Console Corptech

🔴  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ संविदा कर्मचारी ने 21 साल पुराने पेड़ को कटवा दिया और कहा कोई समस्या नहीं है फिर से जल्द बड़ा हो जायेगा…

जांजगीर-चांपा। बम्हनीडीह एक तरफ जहां पुरा भारत एक पेड़ मां के नाम चलायें जा रहे अभियान से जुड कर एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में लगा है तो वहीं बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम के पद पर कार्यरत सुरेश कुमार जायसवाल हरे भरे पेड़ों की बली दे रहे हैं जनपद पंचायत के कालोनी में रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शिव मंदिर के पास दो तीन हरे भरे पेड़ लोगों ने लगा कर रहे थे ताकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आये लोगों और मंदिर में पुजा करने आये लोगो को धुप से कुछ राहत मिल सके पर यह सब बीपीएम को पसंद नहीं आया शायद इसी लिये बीपीएम ने हरे भरे पेड़ की बली चढ़ा दी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों आए नए बीपीएम अपने अलग ही तेवर में दिखाई दे रहे है उनके कठोर बरताव तो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी चर्चे है इन दिनों उनके द्वारा की गई एक नए कारनामे सामने आई है जिसमे उन्होंने जीता जागता पेड़ को ही कटवा दिया और पेड़ करवाने के बाद भांति भांति के बहाने दिए जा रहे

स्ट्रीट लाइट की रोशनी नही आने के वजह से कटवाया गया पेड़- लगभग 30 फूट का पेड़ बिना सोचे समझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीपीएम पदस्थ सुरेश कुमार द्वारा कटवाया गया ताकि स्ट्रीट लाइट की रोशनी जमीन पर आए , लेकिन जब मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि स्ट्रीट लाइट की रोशनी पूरी तरह से जमीन में आ रही है पेड़ कटवाने के बदले होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए अस्पताल के कर्मचारी सुरेश कुमार द्वारा यह बहाना बनाया जा रहा है और बहाने में यह भी कहा जा रहा है की पेड़ कुछ समय में वापस बड़ा हो जाएगा कोई दिक्कत वाली बात नहीं है ।

पेड़ काट कर लकड़ी बेचने का भी किया जा रहा है प्रयास – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी सुरेश कुमार द्वारा हरे भरे पेड़ को काटकर उसकी लकड़ी बेचकर मुनाफा कमाने के चक्कर में उन्होंने एक बार भी पर्यावरण के बारे में नहीं सोचा वैसे तो यह अधिकारी अपनी पूरी जिंदगी में एक पेड़ भी नहीं लगाएंगे लेकिन जहां पेड़ काटने की बात आएगी और मुनाफे की बात आएगी तो यह किसी भी पेड़ को बिना किसी शासकीय इजाजत के तत्काल कटवा देंगे आपको बता दें कि बीपीएम सुरेश कुमार पूरे अस्पताल में अपने खराब बर्ताव और चिड़चिड़ापन से जाने जाते हैं ।

कार्यवाही नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक कॉलोनी के अंदर स्थित है कॉलोनी में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि यह पेड़ उनके द्वारा सन 2003 में लगाया गया था और यहां के प्रत्येक घर से बारी-बारी से पेड़ में पानी डालकर आज पेड़ को इतना बड़ा किया गया था और आज के समय में आए शासकीय अधिकारी सुरेश कुमार जो कि अपने सरकारी रॉब का पावर दिखाते पेड़ को बिना किसी ग्रामीणों से पूछे कटवा दिया और लकड़ी को बेचकर मुनाफा कमाने के ताक में बैठे हैं , ग्रामीणों ने बताया कि अगर पेड़ काटने के बदले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सुरेश कुमार के ऊपर शासकीय कार्यवाही नहीं की गई तो वह भारी संख्या में तहसील के आगे धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे और शासन के प्रति कार्यवाही न करने पर अपनी नाराजगी दिखाएंगे ।

🔴 पेड़ मेरे द्वारा कटवाया गया है किसी शासकीय विभाग से इजाजत नहीं ली गई है , पेड़ जल्द फिर से बड़ा हो जायेगा – सुरेश कुमार,बीपीएम , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह…

🔴 पेड़ कटवाना सही नही है , पटवारी को भेज कर जांच करवाता हु जांच में गलत पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी – उमाकांत जायसवाल, तहसीलदार बम्हनीडीह…

Related Articles