

अकलतरा/चांपा। अकलतरा से क्रिकेट खेलकर वापस लौट रहे तीन खिलाड़ियों की बाइक हथनेवरा ब्रिज के पास आज शाम लगभग 7 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो खिलाड़ी घायल हो गए। खिलाड़ी जेठा, सक्ती क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे में एक घायल युवक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरे खिलाड़ी को भी चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चांपा टीआई जे.पी. गुप्ता पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए राहत कार्य कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।





