Uncategorized

स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य बनाए गए राजेश अग्रवाल और मूलचन्द गुप्ता …

img 20250612 wa00395199035120876034596 Console Corptech

चांपा । विगत दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के द्वारा चांपा रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का गठन किया गया। जिसमें नगर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं स्थानीय शैक्षणिक संस्थान आइसेक्ट कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के संचालक, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष तथा प्रेस क्लब चांपा के सचिव मूलचन्द गुप्ता को सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन अनुराग कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के द्वारा किया गया है। स्टेशन सलाहकार समिति का कार्यकाल दो कैलेंडर वर्षों के लिए होगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

साथ ही उन्होंने मुख्य स्टेशन प्रबंधक चांपा को परिचयात्मक बैठक बुलाने एवं स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों से सुझाव मंगाए जाने एवं एजेंडे पर समुचित कार्यवाही करने के लिए कहा है।ज्ञात हो कि चांपा जंक्शन रेलवे स्टेशन को एन एस जी 3 कैटेगरी में रखा गया है जहां स्टेशन सलाहकार समिति बनाने के पीछे रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सेवाओं/ सुविधाओं का समुचित विकास करना है साथ ही यात्रियों को होने वाले असुविधाओं से रेलवे को समय समय पर अवगत कराना ताकि उसमें सुधार किया जा सकेरेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने पर नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

स्टेशन सलाहकार समिति क्यों – रेलवे उपयोगकर्ताओं का बेहतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने तथा रेलवे द्वारा जमीनी स्तर पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं/सुविधाओं से संबंधित माम‌लों पर रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ताओं के बीच परामर्श के लिए अधिक लगातार अवसर प्रदान करने तथा ऐसी सेवाओं/सुविधाओं की कार्यक्षमता में सुधार लाना है।

Related Articles