Uncategorized

सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन …

img 20250408 wa00542986059060159413922 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका चांपा में सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव,सीएमओ भोला सिंह ठाकुर एवं पार्षदगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप इस आयोजन को पूरी गंभीरता और सक्रियता से संपन्न किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार अब प्रदेश में सुशासन तिहार अभियान शुरू करने जा रही है। यह तिहार तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरा चरण समाधान शिविरों का होगा, जिसकी अवधि 5 से 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।इस अभियान के संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अभियान संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसकी अवधि 5 से 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र में तीन स्थानों पर सुशासन तिहार के अंतर्गत हटवारा चौक, इनडोर हाल,और पालिका कार्यालय में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिक गण अपनी समस्या, मांग का सीधे समाधान पेटी में आवेदन दे सकते है।शासन की मंशानुसार नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 8अप्रैल से 11 अप्रैल तक यह शिविर आयोजित किया जायेगा तथा अन्य चरणों में प्राप्त पत्रों का समाधान किया जावेगा

ऐसे होगा आवेदनों का निपटारा – आवेदनों का निराकरण प्राप्त आवेदनों को स्केन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाए तथा इन आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित विभाग या अधिकारी इन आवेदनों में दर्ज शिकायतों -समस्याओं का निराकरण एक माह की अवधि में करेंगे।

Related Articles