Uncategorized

शिक्षा का अलख जगाने रैन्बौ पब्लिक स्कूल बच्चों को दे रहा निःशुल्क प्रवेश …

img 20240810 wa00588774234477395079813 Console Corptech

चांपा। नगर में शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।नगर में जहा सामाजिक कार्य के क्षेत्र में अलग अलग संस्थान के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है, वही नगर में प्राइवेट रैन्बौ पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद और होनहार बच्चे को स्कालरशिप के माध्यम से निःशुल्क स्कूल प्रवेश दिया जा रहा है। विशेष कर ऐसे बच्चों का सलेक्शन किया जाता है, जिनके माता पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के अपने बच्चो को उचित शिक्षा देने में असमर्थ है। बच्चे के चुनाव में स्कूल प्रबंधन के ओर से स्कूल कमेटी और बच्चे सहित परिवार जनों के बीच एक इंटरव्यू के दौरान बच्चे को शिक्षा के प्रति जिज्ञासा की स्थिति को पता किया जाता है और उस बच्चे का सलेक्शन किया जाता है । जिस बच्चे का यहा सलेक्शन होता हैं वह पूरा अंतिम क्लास तक स्कॉलरशिप के माध्यम से निःशुल्क पढ़ाई कर सकता है।स्कूल संचालक आशीष अग्रवाल ने बताया कि रैन्बौ पब्लिक स्कूल अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रतिवर्ष ऐसे दस बच्चे जो कि जरूरतमंद है और जिनका प्रवेश RTE के तहत नहीं हो पाया है। उनका प्रवेश स्कूल में निःशुल्क करने का संकल्प लिया है।

Related Articles