Uncategorized

भिंडी के डंठल से कपड़ा तैयार : नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन बनाएंगे जैकेट, कपड़ा मंत्री को 19 जून को करेंगे भेंट …

img 20250612 wa00421134787820084798553 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। बहेराडीह स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल से जुड़े सिवनी गांव के नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन द्वारा भिंडी के डंठल के रेशे से कपड़ा बनाया जा रहा है और फिर जैकेट बनाकर 19 जून को रांची के कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को भिंडी के डंठल के रेशे के कपड़े से बने जैकेट को भेंट की जाएगी।नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन द्वारा अलसी के डंठल के रेशे से जैकेट और शॉल बनाया जा चुका है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन द्वारा भिंडी के डंठल के रेशे से कपड़ा बनाने का कार्य अंतिम चरण में है और 2-3 दिन में कपड़े से जैकेट भी बना लिया जाएगा। रांची में 19 जून को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कपड़ा मंत्रालय द्वारा नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर नवाचारी कृषक उत्साहित हैं और अभी भिंडी के डंठल के रेशे से कपड़ा बनाने व्यस्त हैं। नवाचारी कृषक के प्रयास की सराहना, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने भी की है
आपको बता दें, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम के द्वारा 2018 में जांजगीर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केले के रेशे से बने जैकेट और अलसी के डंठल के रेशे से बने शॉल को भेंट की जा चुकी है साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व विस अध्यक्ष समेत अन्य जनप्रतिन्धियों को रेशे से बने जैकेट, शॉल भेंट किए जा चुके हैं

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles