Uncategorized

महिला एबीईओ ने कलेक्टर ,डीईओ से मांगा बीईओ बम्हनीडीह का प्रभार …

img 20250613 wa00416579799089936595383 Console Corptech

जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह में पदस्थ एकमात्र एबीईओ रत्ना थवाईत को महिला होने के कारण डीईओ ने उन्हें बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार न देकर उनसे जूनियर बलौदा ब्लॉक के एबीईओ ललित जाटवर को दे दिया गया है । डीईओ की महिला विरोधी मानसिकता एबीईओ रत्ना थवाईत को नागवार गुजरी और उन्होंने कलेक्टर और डीईओ से लिखित में बीईओ का प्रभार देने की मांग की है । बम्हनीडीह एबीईओ ने स्कूल शिक्षा सचिव, आयुक्त लोक शिक्षण रायपुर और संयुक्त संचालक बिलासपुर को भी पत्र प्रेषित कर बम्हनीडीह बीईओ के प्रभार के लिए गुहार लगाई है ।

बम्हनीडीह एबीईओ रत्ना थवाईत अक्टूबर 2015 से बम्हनीडीह में कार्यरत है । इसके बाद भी डीईओ ने उन्हें प्रभार नही दिया जबकि शासन के नियमानुसार ब्लॉक में पदस्थ एबीईओ को ही प्रभार देने का प्रावधान है ।लेकिन डीईओ ने शासन के नियमो को दरकिनार कर अपने चहेते एबीईओ को उपकृत करने के लिए प्रभार दे दिया । डीईओ ने यह कहकर प्रभार दिया कि रत्ना थवाईत महिला है वे ठीक ढंग से बीईओ पद के दायित्वों का निर्वहन नही कर सकती है जबकि वे बम्हनीडीह में पिछले दस साल से एबीईओ पद का बखूबी निर्वहन कर रही है । यही नही डीईओ द्वारा एबीईओ रत्ना थवाईत के ऊपर दबावपूर्वक बनाया गया कि लिखकर दे दो कि मैं बीईओ का प्रभार लेना नही चाहती लेकिन एबीईओ रत्ना थवाईत ने लिखकर नही दिया बल्कि उनसे ही लिखित में आवेदन देकर बम्हनीडीह बीईओ का प्रभार मांग लिया गया । सब जगह महिलाओं को उनके अधिकार दिलाये जा रहे है लेकिन डीईओ जांजगीर महिलाओं से उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है । बम्हनीडीह में जनपद सीईओ पर महिला , महिला बाल विकास में महिला अधिकारी सहित अन्य महिला अधिकारी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रही है जिसका संज्ञान डीईओ को लेना चाहिए । केवल महिला होने का हवाला देकर प्रभार से वंचित करना उन्हें एक तरह से प्रताड़ित करना है । डीईओ द्वारा यदि शीघ्र ही महिला एबीईओ को प्रभार नही दिया गया तो शिक्षक संगठन डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे है ।

शिक्षक साझा मंच ने भी रत्ना थवाईत को प्रभार देने की मांग की – शासन के नियमों को दरकिनार कर दूसरे ब्लॉक के एबीईओ को प्रभार दिए जाने से शिक्षा साझा मंच के बसंत चतुर्वेदी एवं रविन्द्र राठौर ने कहा कि वे शीघ्र बम्हनीडीह में पदस्थ महिला एबीईओ रत्ना थवाईत को बीईओ का प्रभार देने मांग करेंगे यदि डीईओ द्वारा प्रभार नही दिया गया तो उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रभार दिलवाएंगे ।

Related Articles