Uncategorized

जिले के सभी स्कूलों मे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव …

img 20250616 wa00563233729010455926979 Console Corptech

जांजगीर-चांपामुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले के सभी स्कूलों मे आज प्रवेश उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत हरदी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने नवप्रवेशी छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने छत्राओं को बेग, पाठ्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा साहू, सरपंच श्रीमती सरिता मिरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, डीएमसी आर के तिवारी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से की गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250616 wa00557332657510408875669 Console Corptech

तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री महोबे ने कहा बच्चों की पहली पाठशाला माँ होती है और दूसरी पाठशाला हमारा विद्यालय होता है। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे कोई भी कार्य सरलता से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज और देश के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से अभिभावकों और नागरिकों से अपील की कि यदि आपके आसपास कोई शाला त्यागी बच्चा हो तो उसकी जानकारी अवश्य दें, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। कलेक्टर ने भाषाई ज्ञान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हिंदी और छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी ज़रूरी है। साथ ही उन्होंने गणित एवं अन्य विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने की आवश्यकता जताई और कहा कि इन विषयों को समझकर पढ़ने से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा साहू एवं सरपंच श्रीमती सरिता मिरी ने भी शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया । शाला प्रवेश उत्सव के दौरान कलेक्टर श्री महोबे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बच्चों के बीच बैठकर कलेक्टर ने किया न्योता भोज शाला प्रवेश उत्सव के अवसर न्योता भोज कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करते हुए कलेक्टर ने न सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि उनके बीच आत्मीय संवाद भी स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पूड़ी सब्जी एवं मिठाई को अपने हाथों से बच्चों की थाली मे परोसाइसके साथ ही उन्होंने बच्चों से भोजन, पढ़ाई, रहने की सुविधा और रुचियों के बारे में बातचीत की।कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पोषण और आत्मीय माहौल भी बच्चों के विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं कलेक्टर को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित नजर आईं। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles