चांपा। विकासखंड के प्राथमिक शालाओ के शिक्षकों के लिए आयोजित पांच दिवसीय कीप टाकिंग स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन शनिवार को बीआरसी भवन में हुआ । प्रशिक्षण में 43 शिक्षकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को स्कूलों में अंग्रेजी भाषा बोलचाल में कुशलता प्रदान करना और उन्हें अपने विद्यालयो में अंग्रेजी शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित कर अंग्रेजी विषय मे रोचकता लाना था ।जिससे वे बिना झिझक के अपनी बातों को अंग्रेजी विषय मे व्यक्त कर सके ।प्रशिक्षण में अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । मास्टर ट्रेनर अश्विनी राठौर एवं करुणा साहू द्वारा प्रशिक्षण के पांच दिवस में स्पोकन इंग्लिश के विभिन्न बिंदुओं पर गतिविधियों आधारित शिक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया तथा विस्तृत मार्गदर्शन किया गया ।गतिविधियों के द्वारा शिक्षकों को अंग्रेजी प्रशिक्षण की उपयोगिता तथा अच्छे शिक्षक और बच्चों के सबसे अच्छे मार्गदर्शक बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षकों से उनके अनुभव और फीडबैक लिया गया । समापन अवसर पर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने अंग्रेजी प्रशिक्षण और कार्यशाला की महत्ता बताते हुए विधिवत प्रशिक्षण लेकर शालाओ में क्रियान्वित करने की बात कही ।उन्होंने कहा कि जो भी आप प्रशिक्षण में सीखे है आपके विद्यालय में उनका असर दिखना चाहिए । शिक्षक जीवन भर सीखता है और ज्ञान की कोई सीमा नही होती है । आप सभी ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन अपने विद्यालय में इसे प्रभावी ढंग से लागू करेंगे । प्रशिक्षण में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के निशांत और ऋत्विक उपस्थित थे ।
Related Articles
Check Also
Close