Uncategorized

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल चांपा में दौरा कार्यक्रम …

images2862930351490240272329 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 3 जुलाई (गुरुवार) को विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर द्वारा जारी किया गया है।

भूपेश बघेल प्रातः 10:00 बजे निवास से कार द्वारा रवाना होकर ग्राम तमनार, जिला रायगढ़ पहुंचेंगे। वहां 2:30 बजे आगमन के उपरांत 3:30 बजे पुनः प्रस्थान करेंगे।शाम 5:30 बजे विधायक निवास,चांपा बालेश्वर साहू के यहां पहुंचेंगे और वहां के बाद 5:40 बजे प्रस्थान करेंगे।

img 20250702 wa00359007943325515431135 Console Corptech

इसके पश्चात वे 6:10 बजे अम्बेडकर चौंक, अकलतरा पहुंचेंगे, जहां श्रीमती मंजू सिंह निवास पर ठहराव रहेगा। फिर वे 6:20 बजे भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे