छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

अमृतसर एवं कुल्लू मनाली में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय स्काउटर्स गाइडर्स हाइक, जांजगीर चांपा एवम सक्ती जिला के 16 स्काउट मास्टर एवम गाईडर्स ने उत्साह के साथ लिया भाग…

जांजगीर चांपा। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य संघ छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवम भारत स्काउट्स एवम गाइड्स राज्य संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,बराज्य मुख्य आयुक्त विधायक विनोद कुमार सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य संगठन आयुक्त गाइड डॉ करुणा मसीह के मार्गदर्शन में पंजाब प्रांत के अमृतसर एवम हिमांचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में राज्य स्तरीय स्काउटर्स गाइडर्स हाइक का आयोजन 23 मई से 30 मई तक हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

हाइक आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्व धर्म समभाव ,अनेकता में एकता ,पर्यावरण का संरक्षण ,जंगलों पहाड़ों पर मानव जीवन,प्राकृतिक संसाधनों की उपयोगिता ,जल ,जंगल , जमीन का महत्व निर्धारित किया गया। इस हाइक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए जांजगीर चांपा व सक्ती जिला सहित राज्य के समस्त चयनित स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन दिनांक 23.05.2023 को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए। दिनांक 25.05.2023 को अमृतसर में कैम्प लगाया गया। अमृतसर में सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का दर्शन कर मत्था टेका एवम लंगर लिया। तत्पश्चात जलियावाला बाग का भ्रामण कर इसके ऐतिहासिक महत्व को जाना। उसके पश्चात सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन अटारी बार्डर पर लाखों देशभक्तों के बीच जोशीले अंदाज में भारत माता की जय ,वंदे मातरम , हिन्दुस्तान जिंदाबाद का जयकारा लगाते हुए दोनों सेनाओं द्वारा ध्वज उतारने के ऐतिहासिक पल को निकटता से देखा गया। दिनांक 26,27,28 मई को हिमाचल प्रदेश के मनाली में कैम्प लगाया गया। जहां सर्वप्रथम विश्व के एक मात्र हिडिम्बा मंदिर का दर्शन किया गया। यहां मंदिर की बनावट एवम स्थापत्य कला शैली का अवलोकन किया गया। 27 मई को को बर्फ से आच्छादित रोहतांग वेली में शिविर लगाया गया। यहां स्काउटर गाइड ने बर्फीले पहाड़ों पर चढ़ाई किया ,विभिन्न प्रकार के साहसिक गतिविधियां किया। इसी प्रकार सेलांग वेली में एडवेंचर कार्यक्रम किया गया। 28 मई को कुल्लू में ब्यास नदी पर एडवेंचर कार्यक्रम के तहत रिवर राफ्टिंग किया गया। कुल्लू मनाली में कड़ाके की ठंड में जंगलों और पहाड़ों के बीच खुले आसमान के नीचे तम्बू में दो रात्रि गुजारा गया। यहां कड़कड़ाती ठंड में प्रातः 05 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियां संचालित किया जाता रहा। भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित इस हाइक कार्यक्रम में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का उत्साह अंत तक बना रहा। इस हाइक कार्यक्रम में जांजगीर चांपा जिला संघ के सचिव परमेश्वर स्वर्णकार ,जिला मुख्यालय आयुक्त श्रीमति राम बाई स्वर्णकार ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन प्रसाद पटेल ,रोवर लीडर अनिल सिदार ,मधुसूदन कैवर्त्य सक्ति जिला के जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमति कमला दपी गभेल ,रंजिता राज ,जयंती खुमारी ,लता चंद्रा ,चंद्रिका सीदार ,शिव शंकर भगत , सुरेन्द्र सिदार , विभूति भूषण गुप्ता ,विमल कुमार शर्मा ,देवनारायण सिदार ने भाग लिया। संपूर्ण हाइक कार्यक्रम का सफल एवम प्रभावी संचालन राज्य मुख्यालय रायपुर से दिलीप कुमार पटेल ,धनुष कुमार सिन्हा ,सीमा साहू , रामदत्त पटेल ,सूरज कसार ने किया।
इस हाइक कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर जांजगीर चांपा जिला के जिला मुख्य आयुक्त जितेन्द्र कुमार तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम ,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह महेन्द्र धर दीवान ,जिला संगठन आयुक्त मोहन लाल कौशिक , सक्ति जिला के मुख्य आयुक्त कन्हैया गोयल ,जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति बी एल खरे ,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सक्ति के पी राठौर ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। हाइक कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राज्य संघ के सचिव कैलाश कुमार सोनी ने कहा कि इस हाइक कार्यक्रम से लौटने के पश्चात सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन अपने अपने जिलों में दुगने उत्साह के साथ स्काउटिंग गाइडिंग का कार्यक्रम करें।समस्त विद्यालयों के बच्चों को स्काउट गाइड कार्यक्रम से जोड़ें।ज्यादा से ज्यादा बच्चों को राज्यपाल , राष्ट्रपति स्काउट गाइड काराएं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles