
चांपा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की स्थानीय इकाई ने नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का उनके निवास स्थल पर जाकर सम्मान किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के उन स्तंभों को सम्मानित करना था, जो स्वास्थ्य और व्यापार क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कैट नगर अध्यक्ष राजन गुप्ता ने कहा कि “मानव जीवन के लिए डॉक्टर जितने आवश्यक हैं, उतने ही व्यापारी जीवन में चार्टर्ड एकाउंटेंट की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। जैसे डॉक्टर से हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की सलाह मिलती है, वैसे ही व्यापार संचालन में जोखिम से बचाव और दिशा देने में सी.ए. की भूमिका अहम होती है।”

सम्मानित किए गए व्यक्तित्वों में शामिल रहे –
डॉ. जी.के. नाटक, डॉ. मनोहर गुलाबानी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. अनिता श्रीवास्तव,डॉ. रवि सराफ, डॉ. वर्षा सराफ, डॉ. मुस्कान धामेचा, तथा सीए पंकज चंदानी।

सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, कैट के मनोज धामेचा, मनोज वीरानी, राम खुबवानी, सुदेश अहीर, पार्षद महेंद्र तिवारी व संतोष जब्बल उपस्थित थे।
