
जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे महान संविधान और उसमें निहित मूल्यों की याद दिलाता है। विकास शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे संविधान के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हुए देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान दें।इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।