Uncategorized

शासकीय हाई स्कूल बोरसी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण …

img 20241216 wa00236902239858454021056 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। शासकीय हाई स्कूल बोरसी के विद्यार्थियों ने प्राचार्या श्रीमती रश्मि शुभांशु मिश्रा के नेतृत्व में एक शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों जैसे जतमई माता, घटारानी जल प्रपात, भूतेश्वर महादेव, खल्लारी माता, और बागबहरा चंडी माता का दौरा किया।

इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों बाबूलाल कश्यप, गिरिजा कुर्रे, और धनीराम पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण के दौरान स्थलों की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के बारे में जानकारी दी।
प्राचार्या श्रीमती रश्मि शुभांशु मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक महत्व को समझा।
विद्यार्थियों ने भी इस भ्रमण को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव बताते हुए कहा कि यह न केवल एक शैक्षणिक यात्रा थी, बल्कि उन्होंने इससे समूह में कार्य करने, सामाजिकता और सहयोग का भी पाठ सीखा।
श्रीमती मिश्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों और सभी विद्यार्थियों को इस भ्रमण को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में इस तरह के और आयोजन करने का आश्वासन दिया।

Related Articles