हाइवा की ठोकर से युवक की मौत, गेमन पुल की घटना, पोस्टमार्टम को लेकर BDM अस्पताल में हंगामा …

चांपा। बीती रात चांपा के गेमन पुल पर एक तेज़ रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार युवक अरविंद यादव पिता अश्वनी यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बहेराडीह को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल लाया गया।
हालांकि, घटना स्थल जांजगीर थाना क्षेत्र का होने से मर्ग की जानकारी सिटी कोतवाली जांजगीर को दी गई और पुलिस ने हाइवा वाहन को ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है।

आज सुबह पोस्टमार्टम को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब बीडीएम अस्पताल में पदस्थ डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। इस पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। डॉक्टर के प्रति परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला।मामला बढ़ते देख चांपा टीआई जे.पी. गुप्ता और तहसीलदार प्रशांत सर मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। उच्च अधिकारियों के निर्देश/फटकार के बाद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया और तब जाकर मामला शांत हुआ।पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों के आक्रोश को देखकर पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर को पुलिस सुरक्षा के साथ पोस्टमार्टम वाले स्थान से अस्पताल लाया गया फिर वे पुनः अपनी क्लिनिक पर गए।
बताया जा रहा है कि बीडीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और अनुपस्थिति की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।मजेदार बात यह है कि उच्च अधिकारियों की निरीक्षण की सूचना इन्हें पहले से मिल जाती है। सूचना से डॉक्टर और स्टाफ पहले से सतर्क हो जाते है जिससे वास्तविक स्थिति कभी सामने नहीं आती।