Uncategorized

चैंबर ऑफ कॉमर्स चांपा इकाई में नई कार्यकारणी का हुआ गठन …

img 20250807 wa00358060395635444736795 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी की अनुशंसा पर चांपा इकाई के अध्यक्ष सुनील सुनील द्वारा नगर में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सुनील साधवानी और राज अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है । चांपा चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल को प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है । विक्की मनवानी को सचिव और अनुपम केडिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

संरक्षक – प्रदीप नामदेव (नपा अध्यक्ष), राजेश अग्रवाल (पूर्व नपा अध्यक्ष), धीरेन्द्र बाजपाई, अजय बंसल, संतोष सोनी (पूर्व पार्षद), नंदकुमार देवांगन, कार्तिकेश्‍वर स्वर्णकार, सलीम मेमन, अनिल मोदी, किशन सोनी, किशन शर्मा, दिलीप मीरचंदानी
विशेष सहयोगी सदस्य – नागेन्द्र गुप्‍ता, अमरजीत सलूजा (बंटी), राजकुमार सोनी, बुटू देवांगन, अंजुम अंसारी, मोहम्मद अली, अविनाश मोदी, आदित्य शर्मा, गोविंदा वैष्णव
उपाध्यक्ष – नारायण मित्तल, रामवल्‍लभ सोनी, धनंजय देवांगन, दीपक गुप्ता, पुरूषोत्तम देवांगन, किशोर मोदी, सुनील मनवानी, संतोष जब्बल,मनोज विरानी, कौशल अग्रवाल, राजेश सोनी (संतलाल)
बैंक प्रभारी – रितेश शर्मा
सह कोषाध्यक्ष – रघुनंदन सोनी
सहसचिव – हितेश देवांगन, राजेश सोनी (राम फ्यूल्स), उत्तमप्रकाश देवांगन, आशीष गोयल (मोनू), संजय अग्रवाल, अभय मित्तल, धीरेन्द्र जालान, अजय विरानी, अजय शर्मा, विनय सोनी, टिकेश्‍वर जाधव
मीडिया प्रभारी – अशोक चौधरी, राजीव मिश्रा, मूलचंद गुप्‍ता, विवेक शर्मा, विनय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल
संगठन मंत्री – विनोद तिवारी, भवानी गुप्‍ता, अनिल सोनी (मालिकराम), योगेश अग्रवाल (बाबू), विजय खूबवानी, विनय केडिया, बलबीर सिंह ढिल्‍लो
प्रचार मंत्री – मनोज शर्मा, चंद्रकांत साहू, निखिल जालान, शलभ अग्रवाल, विश्‍वनाथ वर्मा, विजय सोनी (प्रिंस), प्रकाश चंद धामेचा
कार्यकारिणी सदस्य – सुनील अग्रवाल, रामप्रपन्‍न देवांगन, किशोर मनवानी, महाराजा गुहा, जमुना राठौर, नरेश पटेल (गिल्‍लू), संतोष सोनी, राहुल पत्की, जुगल अग्रवाल, विजय थावाणी, जगन्‍नाथ प्रसाद देवांगन, अभिषेक खुल्‍लर, रियाज रिजवी, विकास मोदी, ध्रुव मेहर, हनी जयपुरिया, वासुदेव देवांगन को बनाया गया है ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सुनील सोनी ने बताया कि चांपा के व्यापारी भाइयों के सहयोग से चेम्बर को और ज्यादा सक्रिय व मजबूत बनाया जाएगा । साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स में अधिक से अधिक व्यापारी बंधुओ को सदस्य बनाये जाने हेतु विशेष प्रयास भी किया जायेगा ।

Related Articles