धारदार हथियार के साथ मोहल्ले में दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …


जांजगीर-चांपा। चांपा थाना क्षेत्र के बेलदारपारा मोहल्ले में धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने और धमकाने वाले दो आरोपियों को चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम दया राम साहू (39 वर्ष) और संतोष साहू उर्फ सोनू (36 वर्ष) हैं, जो दोनों बेलदारपारा, चांपा के निवासी हैं।


घटना सुबह लगभग 7:10 बजे की है, जब प्रार्थी निकलेश कुमार यादव के पिता अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहे थे। तभी पड़ोसी संतोष साहू उर्फ सोनू ने आकर विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते उसका भाई दया राम साहू भी हाथ में तलवारनुमा हथियार लेकर पहुंच गया। दोनों ने मोहल्ले में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। दया राम ने प्रार्थी और उसकी मां पर हमला करने का भी प्रयास किया, जिसे प्रार्थी ने रोकने की कोशिश की, इस दौरान उसके हाथ में चोट भी आई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक यदुमणी सिदार के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। थाना चांपा से रवाना हुई टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी दया राम साहू के कब्जे से तलवारनुमा हथियार भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5)BNS तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश खाखा, प्र.आर. नरसिंह बर्मन, पुष्पलता साहू, आरक्षक सुमंत कँवर और जय उराव की सराहनीय भूमिका रही।