Uncategorized

चांपा के श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा को तोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर, अन्यथा यादव समाज पूरे प्रदेश में करेगा आंदोलन …

img 20241104 wa00266552727018073597248 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। यादव समाज के गौरव स्व. गुरूजी मोहितराम यादव द्वारा सन् 1952 में श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा चांपा की स्थापना की गयी थी, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता के नाम पर पहचान है। 72 वर्षों से संचालित इस प्राचीन धरोहर को डोंगाघाट मंदिर ट्रस्ट के सर्वाकार एवं सदस्यों द्वारा बिना सूचना दिए अखाड़े का ताला तोड़कर भवन को ध्यस्त कर दिया गया।

इससे अखाड़ा के भीतर हनुभान जी की मृर्ति, मोहिराम यावव की मूर्ति, व्यायाम शाला सामग्री सहित भगवा वस्त्र लंगोट, बर्तन को क्षति पहुंचाने एवं मूर्तियो को गायब कर दिया गया। इस घटना की निंदा यादव समाज करता है। यादव समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि श्री हनुमान व्यायाम शाला भवन को बिना सूचना दिए अवैध रूप से तोड़ने वाले एवं सम्पत्ति को नुकसान पहुंधाने वाले प्राचीन धरोहर को नष्ट कर स्व. गुरूजी मोहितराम यादव की मानहानि करने वालो पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए एवं शीघ ही श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा का निर्माण करते हुए हनुमान जी एवं मोहितराम यादव की प्रतिमा स्थापित की जाए। यादव समाज ने चेतावनी दी है कि 7 दिवस के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने पर पूरे प्रदेश में यादव समाज द्वारा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

फिर सुर्खियों में डोंगाघाट मंदिर समिति – चांपा में इसके पहले भी मंझली तालाब के सामने ओमसिटी से लगी भूमि में स्थापित हनुमान जी की मंदिर को तोड़फोड़ के मामले में काफी बवाल हुआ था। उक्त घटना में अभी तक FIR दर्ज नही हुआ है। इसके बाद नए सर्वराकार की नियुक्ति को लेकर विवाद प्रारंभ हुआ था। कलेक्टर से भी डोंगाघाट मंदिर समिति को विविवत ट्रस्ट बनाए जाने की मांग अब तक लंबित है। कुल मिलाकर देखा जाए तो डोंगाघाट मंदिर समिति किसी न किसी मामले को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला यादव समाज की ओर से हितेश यादव, गिरधारी यादव,सुरेश यादव दीपक यादव,विष्णु यादव, अमित यादव,धर्मेंद्र यादव,आर.पी.यादव,सतीश यादव,कृपाराम यादव,सोनू यादव,लखन यादव,रामप्रसाद यादव,शिवनारायण यादव,सुरेंद्र यादव,श्याम यादव,सोनू यादव,दुष्यंत यादव,रामाश्रय यादव,नरसिंह यादव,संजय यादव,नरेंद्र यादव,राकेश यादव,शिवम यादव,अनुराग यादव,भोला यादव आदि यादव समाज के प्रतिनिधी शामिल थे।

Related Articles