Uncategorized

स्वच्छता ही सेवा 2024  अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक …

img 20240906 wa00813981931629273275814 Console Corptech

जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टियरिंग कमेटी की बैठक आयोजित कर जिले में 14 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा ”स्वच्छता ही सेवा” अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

img 20240906 wa00793850484342368936527 Console Corptech

कलेक्टर श्री छिकारा ने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।अभियान के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा।इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।अभियान के दौरान स्वच्छ फूड स्ट्रीट, स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट,जीरो वेस्ट इवेंट, और वेस्ट टू आर्ट जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई की जाएगी।

img 20240906 wa00803710216764219001372 Console Corptech

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावते ने इस अभियान को लेकर राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से अवगत कराया। बैठक में  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles