
जांजगीर-चांपा। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जांजगीर चांपा जिले के पुटपुरा गांव में की गई।
आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर पर आरोप है कि वह जमीन दस्तावेजों के दुरुस्तीकरण के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर ACB टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।इस कार्रवाई से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ACB की टीम ने आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।