आईजी संजीव शुक्ला का चांपा दौरा, पुलिसिंग कार्यों की समीक्षा कर दिए महत्वपूर्ण निर्देश …

चांपा। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला ने आज शाम 7 बजे चांपा थाना एवं अनुविभागीय पुलिस कार्यालय का औचक दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चल रहे समग्र पुलिसिंग कार्यों की गहन समीक्षा की तथा आगामी समय में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली एवं जनोन्मुखी बनाने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
IG संजीव शुक्ला ने अधिकारियों को बेसिक पुलिसिंग और नवाचार के समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि पुलिसिंग में पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ तकनीकी संसाधनों और आधुनिक सोच को अपनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं और अभियानों की जानकारी लेकर उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन भी दिया।

इस समीक्षा बैठक के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,SDOP यदुमणि सिदार, चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, तथा चांपा थाना स्टाफ उपस्थित रहे।IG शुक्ला ने विशेष रूप से जनसहभागिता, महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम पर नियंत्रण, और थानों में जनसंवेदनशील वातावरण बनाए रखने की बात कही। उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने एवं आम जनता के प्रति उत्तरदायी व्यवहार अपनाने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।