Uncategorized

चांपा पुलिस की नई पहल “सजग नागरिक सख्त प्रहरी” अभियान के तहत ओम सिटी में चौपाल लगाकर जनसंवाद …

img 20250614 wa00654932627034123297338 Console Corptech

चांपाजिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और आमजन को सुरक्षा के प्रति सजग करने की दिशा में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा “सजग नागरिक सख्त प्रहरी” अभियान के तहत जनजागरूकता की एक नई शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में चांपा थाना प्रभारी निरीक्षक जे. पी. गुप्ता द्वारा ओम सिटी में स्थानीय निवासियों से जनसंवाद किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

इस जनसंवाद का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले भर में चल रहे इस अभियान के तहत थाना प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं और सुझाव ध्यानपूर्वक सुने और हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता ने कहा कि “जनता की भागीदारी से ही अपराधों पर अंकुश संभव है। अगर कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। हर सजग नागरिक स्वयं एक प्रहरी बनकर अपने मोहल्ले, गांव और शहर को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।”

चांपा पुलिस की जागरूकता अपील में दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव:

  1. रात में सोने से पहले दरवाजे, लाइट, और थाने के नंबर की जांच करें – “POLICE आपके लिए जागती है।”
  2. घर बंद कर बाहर जाएं तो पड़ोसी और पुलिस थाने को सूचित करें।
  3. मोहल्ले में नया व्यक्ति, फेरीवाला, बर्तन/कपड़ा बेचने वाले नजर आएं तो पुलिस को जानकारी दें।
  4. CCTV लगवाएं और संभव हो तो चौकीदार रखें।
  5. किरायेदारों की जानकारी थाने में दर्ज कराएं।
  6. कोई संगीन अपराध होते दिखे तो आम नागरिक भी हस्तक्षेप कर सकते हैं।
  7. हर मोहल्ले में सुरक्षा समिति बनाई जाए।

चौपाल के आयोजन से नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास की भावना देखने को मिली और पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। इस कार्यक्रम ने पुलिस और आमजन के बीच की दूरी को कम करते हुए सामूहिक सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।

Related Articles